सोलापुर: श्री सिध्देश्वर सहकारी चीनी मिल के 48 वे पेराई सीजन की शुरूआत विधायक प्रणिती शिंदे, विधायक संजय शिंदे और मिल के अध्यक्ष धर्मराज काडादी के प्रमुख उपस्थिती में हुई। वरिष्ठ समाजवादी विचारक पन्नालाल सुराणा इस समारोह के अध्यक्ष थे। इस अवसर पर मिल के उपाध्यक्ष अॅड. दिपक आलुरे, निदेशक प्रकाश वानकर, गुरूराज माळगे, अण्णाराज काडादी आदि मौजूद थे।
सुराणा ने कहा की, अगर किसान, मिल कर्मचारी और कार्यकर्ता कर्मयोगी आप्पासाहब काडादी के गुणों को अपनाते है, तो उनका भविष्य भी इस मिल की तरह उज्वल होगा। विधायक संजय शिंदे ने कहा की, पूर्व केंद्रिय कृषीमंत्री शरद पवार और केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी चीनी उद्योग पर पैनी नजर रखें हुए है। अब केंद्र सरकार द्वारा इथेनॉल निति तैयार की गई है, जिसके चलत चीनी उद्योग का भविष्य और बेहतर होने की संभावना है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.