लखीमपुरखीरी: करीब 1 करोड़ 62 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई के साथ अजबापुर चीनी मिल के मौजूदा पेराई सत्र का सोमवार को समापन हुआ। मिल ने 3 नवम्बर को पेराई सत्र शुरू किया था।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल गन्ना विभाग प्रमुख सुभाष खोखर ने कहा कि, इस सत्र में चीनी मिल ने 174 कार्य दिवस पेराई करके 1 करोड़ 62 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की। जबकि पिछले सत्र में मिल ने 194 दिन पेराई करके 1 करोड़ 78 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की थी। मिल प्रबंधन अब लाल सड़न रोग को हटाने की कोशिशों में जुटेगा, जिसके कारन इस सीजन में गन्ना उत्पादन काफी प्रभावित हुआ है।
मिल द्वारा गन्ना भुगतान जारी किया है। मिल द्वारा 4 अप्रेल तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान बैंको में भेजा जा चुका है।