चांदपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें गन्ना पेराई सत्र शुरू कर रही है। चांदपुर चीनी मिल में पेराई सत्र का आरंभ विधायक कमलेश सैनी व यूपी कॉपरेटिव बैंक लखनऊ के डायरेक्टर इंदू सिंह ने किया। शुभारंभ पर सबसे पहली गन्ना बुग्गी की तौल गांव मंसूरपुर निवासी कालू सिंह की हुई। चीनी मिल प्रबंधन द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
इसी बीच गन्ना भुगतान का मुद्दा अभी भी गरमाया हुआ है। किसान मांग कर रहे है की गन्ना भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, भाकियू कार्यकर्ता पूजन में तो शामिल हुए लेकिन चीनी मिल प्रबंधन व विधायक से बकाया गन्ना भुगतान को लेकर समाधानप्रद जवाब न मिलने पर मिल प्रशासन द्वारा आयोजित भोज का बहिष्कार किया।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.