मुजफ्फरनगर : दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र गुरुवार को शुरू हो गया। एसडीएम जानसठ अनुज मलिक ने इस अवसर पर किसानों और मिल कर्मियों को आश्वस्त किया की, मिल किसानों का बिल भुगतान तय सीमा पर करने के लिए कटिबद्ध है, और मिल कर्मियों के हितों को भी नजरअंदाज नही किया जायेगा।
इस दौरान मिल में सबसे पहले बैल बुग्गी व ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ना लेकर आने वाले किसानों को प्रमुख अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। एसडीएम जानसठ अनुज मलिक, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के डायरेक्टर देवेंद्र चौधरी, ब्लाक प्रमुख अनिल राठी,अजय कुमार, डा. वीरपाल निर्वाल, अमित राठी, संजीव तोमर, एचवी कौशिक, मिंटू राठी, योगेश शर्मा समेत सैकड़ों किसानों से हवन यज्ञ में पूर्ण आहूति दी। इसके बाद एसडीएम ने मशीन का स्वीच आन कर कैन मशीन में गन्ना डालकर विधिवत रुप से पेराई सत्र का प्रारंभ किया।समारोह में चंद्रवीर राठी, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर प्रकाशवीर,विकास कुमार, राहुल कुमार, मुमताज अली, रामकुमार शर्मा, रजत राठी, जोगेंद्र वर्मा, कमलेश देवी, मनोज राठी, प्रहलाद सिंह आदि मौजूद रहे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.