कुंभी चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू

अमीरनगर, उत्तर प्रदेश: देश में चीनी मिलों ने गन्ना पेराई सत्र में रफ्तार पकड ली है। बलरामपुर ग्रुप के कुंभी चीनी मिल के नए पेराई सत्र का सोमवार को हवन पूजन के साथ आगाज हुआ। इस मौके पे गन्ना किसानों से साफ सुथरा गन्ना लाने की अपील की। और साथ ही सफल बनाने के लिए सहयोग करने की बात कही।

आपको बता दे, इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन के अनुसार, देश में पिछले साल 15 नवंबर, 2019 को गन्ने की पेराई कर रहे 127 चीनी मिलों की तुलना में इस साल 15 नवंबर, 2020 को 274 चीनी मिलें गन्ने की पेराई कर रही हैं।। उत्तर प्रदेश में, 76 चीनी मिलों ने इस सीजन के लिए अपने पेराई कार्यों को शुरू कर दिया है और उन्होंने 15 नवंबर 2020 तक 3.85 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है। पिछले साल इसी अवधि में 78 मिलें चालू थीं और उन्होंने 15 नवंबर, 2019 तक 2.93 लाख टन उत्पादन किया था।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here