उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों ने गन्ना पेराई में रफ्तार पकड़ ली है। कई चीनी मिलें अब शुरू हो रही है। 23 नवंबर को 11:30 बजे वैदिक विधि- विधान से बलरामपुर चीनी मिल, इकाई मनकापुर का पेराई सत्र 2020- 21 का शुभारंभ जिला गन्ना अधिकारी गोंडा श्री ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी मनकापुर श्री हीरालाल एवं क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री आर बी यादव जी के साथ – साथ ईकाई प्रमुख श्री नीरज बंसल जी, महाप्रबंधक (गन्ना) श्री उमेश सिंह बिसेन, अपर महाप्रबंधक (वाणिज्य) श्री मुकेश झुनझुनवाला, अपर महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष (उत्पादन) श्री के के सक्सेना, क्षेत्रीय गणमान्य प्रगतिशील कृषक श्री अतुल कुमार सिंह, श्री राकेश सिंह, श्री द्वारका प्रसाद पांडेय, श्री चंद्रभान पांडेय, श्री मोलहू प्रसाद वर्मा, श्री तुंगनाथ मिश्रा, श्री अवधेश सिंह, श्री आज्ञाराम राम वर्मा इत्यादि कृषकों ने केन कैरियर में गन्ना डालकर चीनी मिल पेराई सत्र का शुभारंभ किया।
मिल प्रबंधन ने कहा की किसानों के समस्त गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है और चीनी मिल हमेशा किसानों की रक्षा के लिए संकल्पित है।