मंसूरपुर चीनी मिल 30 अक्टूबर से शुरू करेगी पेराई सत्र

मुजफ्फरनगर : पिछले सीजन के बकाया भुगतान के बावजूद नये चीनी सीजन का आगाज़ हो रहा है। मंसूरपुर चीनी मिल 30 अक्टूबर को पेराई सत्र शुरू करेगी। मिल ने शुक्रवार को विधि विधान एवं पूजा-अर्चना के साथ बायलर पूजन किया। उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों ने नए पेराई सत्र शुरू करने की तैयारी कर ली है।किसानों के लिए गन्ना खरीद सेंटर भी स्थापित किये जा रहे है। कई मिलें बारिश की वजह से थोड़ी देरी से शुरू होनेवाली है।

मंसूरपुर चीनी मिल का मशीनों की रिपेयरिग का कार्य पूरा हो चुका है। बायलर पूजन के लिए महाप्रबंधक अरविद कुमार दीक्षित व रवि गुप्ता प्रुमुख उपस्थित थे।रोहाना चीनी मिल के एचआर हेड आरके तिवारी ने बताया कि मिल में बायलर पूजन 23 अक्टूबर को कराया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा चीनी निर्यात को बढ़ावा दिए जाने से कई सारी चीनी मिलें बढ़चढकर चीनी निर्यात के लिए आगे आ रही है, जिससे मिलों को आर्थिक तरलता की समस्या से कुछ हद तक राहत मिली है।

मंसूरपुर चीनी मिल 30 अक्टूबर से शुरू करेगी पेराई सत्र यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here