गाजियाबाद: क्षेत्र में रिकॉर्ड गन्ना फसल के चलते मोदी चीनी मिल मई माह के मध्य तक चलने की उम्मीद हैं। मिल प्रबंधन ने कहा की, किसानों का पूरा गन्ना खरीदने के बाद ही पेराई सत्र का समापन किया जाएगा। आपको बता दे की, मोदी मिल ने पिछले साल 91.28 लाख क्विटल गन्ने की पेराई की थी। जबकि, मिल का पेराई सत्र मई के अंत में संपन्न हुआ था।
चालू सत्र में अब तक मोदी मिल करीब 75 लाख क्विटल गन्ने की पेराई कर चुका है। मोदी मिल प्रबंधन ने गन्ना किसानों के भुगतान में तेजी लाने की हरसंभव कोशिश की है।
उत्तर प्रदेश में कई चीनी मिलों ने पेराई सत्र खत्म कर दिया है। और कई चीनी मिलें अंतिम चरण में है।