बरेली: ओसवाल चीनी मिल 2020 -2021 सीजन का पेराई सत्र आज (5 अप्रैल) रात को खत्म होगा। मिल ने अब तक 42.50 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है, मिल प्रबंधन ने किसानों के खेतों में खड़े गन्ने को मिल में तौलाने की अपील की है ।अब चीनी मिल में गन्ना नहीं आ रहा है। जिसके चलते सोमवार की रात से चीनी मिल में पेराई बंद कर दी जाएगी।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ओसवाल चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना डा. चन्द्रशेखर सिंह ने किसानों से अपील की है कि जिन किसानों के खेतों में गन्ना खड़ा है, वह सोमवार को रात तक अपने गन्ने को मिल में तौला सकते है।
उतर प्रदेश में चीनी मिलें अब पेराई सत्र की सम्पाती की ओर है। उत्तर प्रदेश में 120 चीनी मिलों ने 31 मार्च 2021 तक 93.71 लाख टन चीनी का उत्पादन किया हैं। अब तक 120 चीनी मिलों में से 39 चीनी मिलों ने पेराई कार्य बंद कर दिया है। इसकी तुलना में, पिछले वर्ष 113 मिलों ने पेराई मे हिस्सा लिया था और 31 मार्च 2020 तक 97.20 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था।