शामली: शनिवार रात को शामली चीनी मिल के पेराई सत्र का समापन हो गया। इस साल जिले की मिलों ने रिकॉर्ड गन्ना पेराई की है। जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि, जनपद की तीनों चीनी मिल शामली, ऊन और थानाभवन द्वारा पेराई सत्र 2019-20 का समापन किया जा चुका है। शामली चीनी मिल 13 जून को, ऊन चीनी मिल ने 20 मई को और थानाभवन चीनी मिल ने 30 मई को पेराई सत्र पूरा किया है।
पिछले पेराई सत्र के तुलना में इस साल जनपद की तीनों चीनी मिलों में ज्यादा गन्ने की पेराई हुई है। आपको बता दे इस सीजन मिलों द्वारा रिकॉर्ड चीनी उत्पादन किया गया है।
शामली चीनी मिल का पेराई सत्र समाप्त यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.