लखनऊ : उत्तर प्रदेश में चीनी सीजन अब रफ्तार पकड़ रहा है, प्रदेश की कुछ चीनी मिलें छोड़कर अन्य मिलों ने पेराई सीजन शुरू कर दिया है।
बहराइच में भी पेराई शुरू हो चुकी है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पारले चीनी मिल, परसेंडी के डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2022-2023 का प्रारंभ किया। इस अवसर पर मिल गेट पर पहुंची बैलगाड़ी के बैलों की पूजा की गई। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, चीनी मिल के महाप्रबंधक अनिल सखूजा, फैक्ट्री मैनेजर अनिल यादव आदि मौजूद रहे।