शामली, उत्तर प्रदेश: शामली जिलें में 2020 – 2021 पेराई सीजन शुरू करने के लिए मिलें तैयारीयों में जुटी है। दशहरे के बाद चीनी मिलों में गन्ना पेराई सत्र शुरू करने का प्लानिंग किया गया हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज समूह की थानाभवन मिल 27- 28 अक्टूबर, शामली मिल 29- 30 अक्तूबर और ऊन मिल दो नवंबर को पेराई सत्र शुरू करने की तैयारी है। चीनी मिलों में नए पेराई सत्र की पिछलें कई दिनों से तैयारी चल रही है। मिलों का रखरखाव और मरम्मत का कम अंतिम चरण में पहुँच चुका है। कोरोना महामारी के मद्देनजर मिल अधिकारी-कर्मचारी और गन्ना कटाई मजदूरों की सुरक्षा का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है। मिलों के प्रबंधन कोरोना से लड़ने के लिए सोचविचार कर रहें है, ताकि मिल में किसी को भी संक्रमण न हो जाये।
मिल अधिकारियों का कहना है कि जल्द पेराई सत्र का मुहूर्त निकालवाकर पेराई सत्र की तिथि घोषित कर दी जाएगी।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.