शामली: उत्तर प्रदेश में पेराई सत्र अब समापन की ओर बढ़ रहा है। थानाभवन चीनी मिल का पेराई सत्र भी रविवार रात खत्म हुआ। हालांकि, पिछले सत्र के 152 लाख क्विंटल गन्ना पेराई की तुलना में इस सीजन में मिल द्वारा केवल 134 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हुई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल मिल को पेराई के लिए 18 लाख क्विंटल कम गन्ना मिला।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई किसानों ने मिल की जगह कोल्हू को गन्ना भेजना पसंद किया है, जिसके चलते मिल को गन्ने की कमी महसूस हुई। थानाभवन चीनी मिल ने 30 अप्रैल और ऊन चीनी मिल ने 29 अप्रैल को पेराई बंदी का नोटिस निकाला था। थानाभवन चीनी मिल के महाप्रबंधक (गन्ना) जेबी तोमर ने कहा कि, रविवार को दिन में कई घंटे गन्ना नहीं आया, जिसके चलते रात में पेराई सत्र का समापन हो गया।