मुजफ्फरनगर: टिकौला चीनी मिल ने पेराई सत्र पूरा कर लिया है। हालांकि, पेराई बंद करने का नोटिस देने के बावजूद जब दोपहर में जब गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली पहुंची तो मिल प्रबंधन ने गन्ना लेने से इंकार कर दिया। इससे गन्ना किसान और प्रबंधन के बीच विवाद हो गया। जिससे मिल परिसर में तनाव का माहोल तैयार हुआ। ऐसी स्थिति में जिला गन्ना अधिकारी डा.आरडी द्विवेदी को बीचबचाव करना पड़ा और उनके निर्देश पर मिल गन्ना पेराई के लिए राजी हो गई।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल ने किसानों से जल्द से जल्द गन्ना भेजने का नोटिस तीन दिन पहले जारी कर दिया था। हालांकि, समयसीमा के बाद जब किसान गन्ना लेकर पहुंचे तो मिल प्रबंधन ने गन्ना लेने से इंकार कर दिया था। भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह मिल गेट पर पहुंचे। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी से भी बात की। डीसीओ ने बताया कि मिल आधी रात तक गेट पर आने वाले गन्ने का स्वीकार किया जायेगा।