मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: तितावी चीनी मिल के 2020-21 पेराई सत्र का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। मिल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार और तितावी थाना प्रभारी कपिल देव समेत किसानों की उपस्थिती में नए पेराई सत्र की शुरुआत हुई। इस अवसर पर सर्वप्रथम गन्ना लेकर आने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। महाप्रबंधक सुधीर कुमार ने कहा की, मिल क्षेत्र के सभी गन्ने की समय पर पेराई करने के लिए प्रबंधन ने तयारी कर ली है। उन्होंने पेराई सत्र सफलतापूर्वक चलने के लिए किसानों से सहयोग करने की अपील की।
आपको बता दे, उत्तर प्रदेश में कई सारे चीनी मिलों ने पेराई सत्र का आगाज कर दिया है। और कई चीनी मिलें पेराई शुरू करने के तैयारी में जुटी हुई है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.