पीलीभीत में 30 अप्रैल तक चलेगा पेराई सत्र

बीसलपुर: देश में चालू सीजन में अब तक 61 मिलों ने अपने पेराई कार्यों को बंद कर दिया है, जबकि उत्तर प्रदेश में पेराई सीजन चरम पर हैं। हालांकि, प्रदेश में और दो महीनों तक पेराई चल सकती है।

किसान सहकारी चीनी मिल के अतिथि गृह में बृहस्पतिवार को जिले की सभी चीनी मिलों और गन्ना विभाग के अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक में बताया गया कि 30 अप्रैल को जिले में गन्ना पेराई सत्र खत्म हो जाएगा। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी चीनी मिलों से यह पूछा कि उनकी मिल कब तक गन्ना पेराई करेगी। किसान सहकारी चीनी बीसलपुर के मुख्य गन्ना अधिकारी अवधेश कुमार ने कहा कि,  उनकी मिल 20 मार्च तक चलेगी। बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल मकसूदापुर  का पेराई सत्र तीन मार्च को समाप्त हो जाएगा। बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल बरखेड़ा  15 मार्च को बंद हो जाएगी। द्वारकेश चीनी मिल फरीदपुर  31 मार्च तक गन्ना पेराई होगी। डालमिया शुगर मिल निगोही 10 अप्रैल तक चलेगी। ललित हरि चीनी मिल पीलीभीत में 30 अप्रैल तक गन्ना पेराई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here