बरैली: उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सत्र शुरू हो चूका है और कई चीनी मिलें आने वाले दिनों में सत्र शुरू करेंगी। द्वारिकेश मिल प्रबंधन ने आठ नवंबर से पेराई सत्र शुरू करने का ऐलान किया है, जिसके बाद किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
चीनीमंडी से बातचीत में चीनी मिल के जनरल मैनेजर (गन्ना) अनिल कुमार ने कहा की द्वारिकेश चीनी मिल का पेराई सत्र आठ नवंबर से शुरू होने जा रहा है।
इस पेराई सत्र में गन्ना पेराई में पांच प्रतिशत कमी आने का अनुमान है क्यूंकि हालही में हुई भारी बारिश ने गन्ना उत्पादन को नुकसान पहुंचाया है। वर्तमान पेराई सत्र में 135 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है।
आपको बता दे, 28 अक्टूबर को द्वारिकेश मिल की बूंदकी यूनिट का शुभारंभ गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया।