सोनीपत, हरियाणा: द सोनीपत सहकारी चीनी मिल में आई तकनीकी खराबी को दूर कर फिर से पेराई शुरू हुई है। मिल फिर से सुचारू रूप से चलने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। वहीं मिल प्रशासन ने किसानों को 25 हजार क्विंटल गन्ने की पर्ची बुधवार के लिए जारी की है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ सांसद रमेश कौशिक ने 23 नवंबर को किया था। गन्ने की आपूर्ति कम होने की वजह से पेराई सोमवार सुबह ही शुरू हुई थी। जिसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन कुछ घंटे में 1,478 क्विंटल गन्ने की पेराई करने के बाद मिल में तकनीकी खराबी आ गई जिससे पेराई का काम बंद हो गया था। मंगलवार शाम तक करीब 15 हजार क्विंटल गन्ने के पेराई हो सकी।