Chengalrayan Co-operative sugar mill में पेराई शुरू

विल्लुपुरम: पेरियासेवालाई में चेंगलरायन सहकारी चीनी मिल में गन्ने की पेराई शुरू हुई। पेराई अवधि के दौरान लगभग 13,820 एकड़ में चार लाख टन गन्ना क्रशिंग का लक्ष्य तय किया गया है।

किसानों को गन्ने के लिए प्रति टन 2,821 रुपये का भुगतान किया जाएगा। साथ ही सरकार जल्द ही 7,000 किसानों को 195 रुपये प्रति टन का विशेष प्रोत्साहन देगी, जिन्होंने 2021-22 की अवधि के दौरान मिल को गन्ने की आपूर्ति की थी। चीनी मिल ने कैप्टिव पावर प्लांट में 18 मेगावाट बिजली के उत्पादन की भी योजना बनाई है। इसमें से 3 मेगावाट स्थानीय उपयोग के लिए होगी और शेष 15 मेगावाट बिजली वितरण के लिए बेची जाएगी। कलेक्टर डी. मोहन ने उच्च शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी और विधायक एन. पुगाझेंथी (विक्रावंडी) और ए.जे. मणिकन्नन (उलुंडुरपेट) की उपस्थिति में पेराई का शुभारंभ किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here