दौराला: दौराला, सकौती और नंगलामल चीनी मिल के पेराई सत्र का सोमवार को शुभारंभ हो गया। दौराला चीनी मिल के 89वें पेराई सत्र के लिए मिल में सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे किसान का सम्मान किया गया। सकौती स्थित आईपीएल ग्रुप की चीनी मिल का पेराई सत्र का शुभारंभ पंडित गोविंद शरण मिश्रा ने कराया। इस अवसर पर मिल से जुड़े लोग और किसान उपस्थित थे। प्रधान प्रबंधक दीपेंद्र सिंह खोखर ने चीनी मिल के अधिकारियों से हादसों पर रोक लगाने के लिए ट्रकों में ओवरलोड गन्ने न भरे जाने की अपील की।
नंगलामल चीनी मिल में उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्रा, डीसीओ डॉ. दुष्यंत कुमार, मिल के जीएम वाईडी मिश्रा, गन्ना महाप्रबंधक एलडी शर्मा ने कैन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।
गन्ना पेराई सत्र का उत्तर प्रदेश में आगाज हो चूका है लेकिन अभी भी कई मिलों ने गन्ना भुगतान नहीं किया है जिसके चलते किसानों ने मांग की है की जल्द से जल्द भुगतान किया जाए।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.