बरेली: किसान सहकारी चीनी मिल करनापुर में सोमवार को तकनीकी खराबी के चलते फिर पेराई कार्य ठप हो गया। मिल रोलर की पिनियन टूटने सोमवार सुबह दस बजे पेराई कार्य बंद हो गया था। पेराई बंद होने से यार्ड में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां बड़ी संख्या में खड़ी थी।गन्ना लेकर पहुंचे किसान मिल के बाहर सर्दी में परेशान होते रहे।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल में इस बार पेराई सत्र 18 नवंबर से शुरू हुआ था। 24 दिन बाद भी अब तक चार लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हो सकी है। जबकि, पांच लाख चार हजार क्विंटल पेराई हो जानी चाहिए थी, क्योंकि मिल की पेराई क्षमता 21 हजार क्विंटल रोजाना की है। किसानों के मुताबिक, वर्तमान सत्र में मशीन में खराबी आने से तीन बार पेराई बंद हो चुकी है।