गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद पूर्वांचल के गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मण्डलों के अलावा गोंडा जिले में स्थित चीनी मिलों को शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है। अगले दो से तीन दिनों में मुण्डेरवा और पिपराइच चीनी मिल में पेराई शुरू होगी। मुण्डेरवा चीनी मिल में 28 और गोरखपुर जिले की पिपराइच चीनी मिल 29 नवम्बर से गन्ना की पेराई शुरू करेगी।
इस सीजन रामकोला (पी.) ने 9 नवम्बर से पेराई कार्य शुरू कर दिया जो की पिछले सीजन के मुकाबले जल्दी है, तो कप्तानगंज ने 20 नवम्बर से गन्ना पेराई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी समीक्षा बैठक में चीनी मिलों को जल्द से जल्द पेराई शुरू करने के निर्देश दिए थे। उप गन्ना आयुक्त ऊषा पाल ने कह कि, जल्द से जल्द पेराई सत्र शुरू करने की कोशिश की जा रही है, ताकि आगे जाकर किसानों किसी भी मिश्किल का सामना न करना पड़ सके।