शामली, उत्तर प्रदेश: जनपद में चीनी मिलों ने पेराई की तयारी पूरी कर ली है। चीनी मिलें पेराई शुरू करने की तारीख घोसित कर रही है। थानाभवन व ऊन चीनी मिल में एक नवंबर और शामली चीनी मिल में दो नवंबर को पेराई शुरू हो जाएगी। तीनों मिलों के क्रय केंद्रों पर गन्ने की खरीद 30 अक्टूबर से शुरू होगी।
ISMA के मुताबिक, देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में 2020-21 सीजन में 12.45 मिलियन टन चीनी उत्पादन हो सकता है, जबकि पिछले सीजन में उत्पादन 12.63 मिलियन टन था।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.