मुरादाबाद :उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया भुगतान से किसान काफी परेशान है, गन्ना विभाग द्वारा भुगतान के लिए दिए गए निर्देशों को भी कई मिलें भुगतान करने में विफल हुए है। मुरादाबाद में भी स्थिति अलग नही है, चीनी मिलें गन्ना भुगतान में विफल रही है। इस कारण जिला गन्नाधिकारी ने चीनी मिलों को ‘अल्टीमेटम’ दिया है, और कहा है की, गन्ना भुगतान नहीं सुधरा तो अगले पेराई सत्र में उनके मिल क्षेत्र का गन्ना दूसरी मिलों को आवंटित करने की रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिला गन्नाधिकारी अजय अजय सिंह ने सुरक्षण समिति की बैठक में चीनी मिलों को चेतावनी दी थी। मिलों पर 14 दिन पूर्व का 780 करोड़ रुपये बकाया था। मिलों ने केवल 436 करोड़ का भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि जो मिल गन्ना भुगतान में लापरवाही करेगी और समय से भुगतान नहीं देगी। उस मिल क्षेत्र का अगले सीजन में आवंटित होने वाले गन्ना क्षेत्र में कटौती करने की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। उनका गन्ना अच्छा गन्ना भुगतान करने वाली मिल को आवंटित कर दिया जाएगा।