‘विझी’ डेली शुगर मार्केट अपडेट – 01/06/2021

सितंबर को समाप्त होने वाले चालू विपणन वर्ष के पहले आठ महीनों में भारत का चीनी उत्पादन 13 प्रतिशत बढ़कर 305.68 लाख टन हो गया। इस वृद्धि का मुख्य कारण महाराष्ट्र में अधिक उत्पादन का होना है। बंदरगाह की जानकारी और बाजार की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी मिलों ने सरकार द्वारा निर्धारित 60 लाख टन कोटा के मुकाबले निर्यात के लिए लगभग 58 लाख टन चीनी का अनुबंध किया है।

बंदरगाह की जानकारी और बाजार की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी मिलों ने सरकार द्वारा निर्धारित 60 लाख टन कोटा के मुकाबले निर्यात के लिए लगभग 58 लाख टन चीनी का अनुबंध किया है।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना मामलों में उछाल के वजह से विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है और जिसके कारण बाजार में दबाव देखने को मिल सकता है। कई राज्यों में प्री-मानसून बारिश के बीच मिलर्स को बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ सकता है।

इस बार पिछले माह की तुलना में समान चीनी आवंटन की गयी है। खाद्य मंत्रालय द्वारा मई 2021 के लिए 22 लाख टन चीनी बिक्री कोटा की मंजूरी दी गयी थी। वही दूसरी ओर जून 2020 की तुलना में इस बार ज्यादा चीनी आवंटित की गई है। सरकार ने जून 2020 के लिए 18.50 लाख टन चीनी आवंटित की थी।

 

महाराष्ट्र में गन्ना पेराई सत्र खत्म हो चूका है और इस सीजन में 1012 लाख टन गन्ना पेराई कर 106.3 लाख टन चीनी उत्पादन किया गया है।

महाराष्ट्र: S/30 चीनी का व्यापार 3100 रुपये से 3120 रुपये प्रति कुंतल रहा और M/30 का व्यापार 3125 से 3170 रुपये प्रति कुंतल रहा. रीसेल मार्केट में S/30 का व्यापार 3015 रुपये से 3040 रुपये रहा. वही M/30 का व्यापार 3040 रुपये से 3110 रुपये प्रति कुंतल रहा.

कर्नाटक: S/30 चीनी का व्यापार 3180 से 3225 रूपये और M/30 का व्यापार 3275 रूपये रहा.

उत्तर प्रदेश: M/30 चीनी का व्यापार 3300 से 3315 रुपये रहा.

गुजरात: न्यू S/30 चीनी का व्यापार 3260 से 3300 रूपये रहा जबकि M/30 का व्यापार 3350 रुपये प्रति कुंतल रहा.

तमिलनाडु: S/30 चीनी का व्यापार 3225 रुपये से 3300 रुपये रहा और M/30 चीनी का व्यापार 3300 से 3350 रूपये रहा.

(यह सभी दरें GST छोड़कर है)

इंटरनेशनल मार्केट: लंदन व्हाइट शुगर फ्रंट मंथ कॉन्ट्रैक्ट 463.80 डॉलर प्रति टन पर कारोबार कर रहा है, और यूएस शुगर फ्रंट मंथ कॉन्ट्रैक्ट 17.15 सेन्ट्स रहा.

करेंसी और कमोडिटी: रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.941 पर कारोबार किया और ब्रज़ीलियन रियल का व्यापार 5.2183 रहा, क्रूड फ्यूचर्स 4970 रुपये प्रति बेरल और क्रूड WTI 68.06 डॉलर रहा.

इक्विटी: सेंसेक्स 2 अंक घटकर 51,9354.88 पर बंद हुआ, जबकि निफ़्टी 7.95 अंक घटकर 15,574.85 पर आ गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here