सोमवार, २९ अप्रैल, २०१९
डोमेस्टिक मार्केट: मई के चीनी कोटा के इंतज़ार में, देशभर के बाजार में मिली जुली मांग नजर आयी. महाराष्ट्र में मिलो ने चीनी के भाव 3100 से 3120 रुपये पर ओपन रखे, और वही दूसरी ओर रीसेल का व्यापार 3020 से 3050 रुपये रहा. उत्तर प्रदेश में भाव 3180 से 3230 रुपये रहे, रीसेल का व्यापार 3170 से 3210 रुपये में हुआ. गुजरात में S/30 चीनी का व्यापार 3120 से 3140 रुपये रहा. तमिलनाडु में व्यापार 3300 से 3400 रुपये GST के अलावा रहे.
इंटरनेशनल मार्केट: महाराष्ट्र में 80 प्रतिशत MIEQ को बाहर भेज दिया गया है, जिसके कारण निर्यात योग्य सफेद चीनी की मात्रा कम है. रमजान के चलते अरब देशों की चीनी की मांग के कारण ऊपरी तरफ मूल्य निर्धारण हो रहा है. लंदन सफ़ेद चीनी का व्यापार 337.108 डॉलर में हुआ जबकि यु.एस चीनी के भाव 12.16 सेंट्स रहे.
कच्ची चीनी का FOB इंडिकेशन 314 से 316 डॉलर और भारतीय सफ़ेद चीनी के भाव 322 से 325 डॉलर रहे.
एक्स फैक्टरी अनुसार कच्ची चीनी की मांग 19800 से 20000 रुपये प्रति मेट्रिक टन, और व्हाइट शुगर 20300 से 20500 रुपये प्रति मेट्रिक टन रही.
करेंसी और कमोडिटी: रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 69.825 पर कारोबार किया और ब्रज़ीलियन रियल का व्यापार 3.929, रहा. क्रूड WTI 63.09 डॉलर रहा.
आज लोकसभा चुनाव के चरण 4 के चलते शेयर बाजार बंद था.