यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
शनिवार – १६ फ़रवरी २०१९
डोमेस्टिक मार्केट : देशभर में मार्केट की स्थिति विभिन्न रही। महाराष्ट्र में चीनी की मांग कम नज़र आयी। मिलों ने चीनी के भाव ३१०० रुपये से खुले रखे। कारख़ानदार यह उलझन में है की वह इस महीने का चीनी बिक्री कोटा पूरा कर पाएंगे या नहीं। रीसेल में S/30 चीनी के भाव ३०२० से ३०५० रुपये रहे पर फिर भी मांग कल से कम दिखी। उत्तर प्रदेश में चीनी की मांग आज अच्छी रही। M/30 चीनी के भाव ३२०० से ३२५० रुपये रहे। गुजरात में मांग ठीक-ठाक नज़र आयी। S/30 के भाव ३१७० से ३१९० रुपये रहे। चेन्नई में मांग कम दिखी। S/30 के भाव ३५०० से ३५४० रुपये रहे जो की GST मिलाकर है।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp