शनिवार, 27 जुलाई, 2019
सप्ताह का अंत बाजार में मिली जुली मांग के साथ हुआ . महाराष्ट्र में मिलों ने चीनी के भाव 3110 से 3150 रुपये पर ओपन रखे, और वही दूसरी ओर रीसेल का व्यापार 3050 से 3090 रुपये रहा. उत्तर प्रदेश में भाव 3190 से 3320 रुपये रहे, रीसेल का व्यापार 3220 से 3345 रुपये में हुआ. गुजरात में S/30 चीनी का व्यापार 3110 से 3150 रुपये रहा. तमिलनाडु में व्यापार 3220 से 3225 रुपये GST के अलावा रहे.
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.