बुजा (नाइजीरिया): नसारवा प्रांत के गवर्नर अब्दुल्ला सुले ने कहा कि यहां के तुंग में डांगोटे चीनी मिल में हर साल 450,000 मीट्रिक टन (एमटी) चीनी और 90 मेगावाट (एमवी) बिजली का उत्पादन होने की उम्मीद है।
चीनी मिल 45 मेगावाट बिजली का उपयोग विद्युत संबंधी गतिविधियों में करेगा तथा शेष 45 मेगावाट बिजली को स्थानीय सरकारी क्षेत्रों- लाफिया, ओबी, कीना और औवे आदि में सप्लाई किया जायेगा।
बता दें कि नाइजीरिया में चीनी उद्योग को कृषि वित्तपोषण सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण इस चीनी मिल का काम पूरा होने में अपेक्षा से अधिक समय लग रहा है। तुंगा चीनी परियोजना सात साल पहले शुरू हुई थी और अब तक इसका सिर्फ 7 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.