मेरठ: दौराला शुगर मिल ने पेराई सत्र वर्ष 2020-21 में खरीदे गए गन्ने का सौ प्रतिशत भुगतान कर दिया है। लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के महाप्रबंधक संजीव खाटियान ने कहा कि, मिल द्वारा 228.04 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई थी जिसका देय गन्ना मूल्य भुगतान करीब 730 करोड़ रुपये था। मिल द्वारा सौ प्रतिशत भुगतान कर दिया है।
खाटियान ने कहा की, किसानों का हित ध्यान में रखकर मिल प्रबंधन आगे भी काम करता रहेगा। गन्ना समिति सचिव प्रदीप यादव ने बताया कि गन्ना आयुक्त के आदेशानुसार किसानों को ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने के निर्देश दिए गए हैं। सचिव ने किसानों से ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने की अपील की है।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link