मुंबई : केंद्र सरकार द्वारा चीनी उद्योग और एथेनॉल उत्पादन को बढावा दिया जा रहा है, जिसके कारण अब चीनी उद्योग के बडे प्लेअर्स भी खुलकर निवेश के लिए आगे आ रहें है। रसायन, चीनी और उर्वरक कारोबार में सक्रीय डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने सोमवार को चीनी मिलों की क्षमता का विस्तार करने के लिए 350 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश करने की घोषणा की। डीसीएम श्रीराम ने अपने बयान में कहा कि, कंपनी ने चीनी व्यवसाय के विसतार को ध्यान में रखने हुए तीन निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
उत्तर प्रदेश के अजबपुर, रूपापुर, हरियावां और लोनी में डीसीएम श्रीराम की चीनी मिलें स्थित हैं, जिनकी कुल स्थापित पेराई क्षमता प्रति दिन 38,000 टीसीडी है। कंपनी ने आगे बताया कि, तीन विस्तार परियोजनाएं अक्टूबर 2022 तक चालू हो जाएंगी।