उत्तर प्रदेश: गन्ना विभाग गन्ना सर्वे का लगातार कर रहा है निरीक्षण

अमरोहा, उत्तर प्रदेश: मंडी धनौरा क्षेत्र में गन्ना सर्वे चल रहा है, और गन्ना विभाग इस सर्वे की निगरानी कर रहा है। गन्ना विभाग की टीम ने डीसीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में गन्ना सर्वे का निरीक्षण किया। इस अवसर पर किसानों के परेशानी का सबब बने टॉप बोरर व अर्ली शूट बोरर समेत रेड रॉट रोग से बचाव की जानकारी दी गई।

टीम ने वेव शुगर मिल मंडी धनौरा के मोहम्मदपुर लोहर्रा व नेकपुर में सर्वे किए गए प्लाटों की दोबारा जांच की। कुछ किसानों के गन्ने के खेत में गन्ना समिति मंडी धनौरा के फार्म मशीनरी बैंक में उपलब्ध ट्रैक्टर चलित पावर स्प्रेयर से कीट एवं रोग नियत्रंण के लिए क्लोरोपायरीफॉस व सल्फर का स्प्रे भी कराया। किसानों को यह मशीन किराए पर मिल सकेगी। फार्म मशीनरी बैंक में उपलब्ध कृषि यंत्रों के प्रयोग को लेकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हरी मोहन, चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक वीरेंद्र सिंह, गन्ना विकास निरीक्षक एमके वर्मा, राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक राशिद आलम आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here