बिजनौर: गन्ना किसानों के भुगतान के लिए बिलाई मिल को जिला प्रशासन ने तीन जुलाई तक की डेडलाइन दी है, और भुगतान न होने पर एफआईआर दाखिल करने की चेतावनी दी है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, एसडीएम मोहित कुमार की उपस्थिति में हुई बैठक में भाकियू अराजनैतिक युवा प्रदेशाध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने बिलाई मिल पर अधिक मूल्य में शीरा बेचकर कम बिलिंग दिखाने का आरोप किया।
इसके बाद बैठक में उपस्थित किसान काफी भड़के, लेकिन अधिकारी द्वारा किसानों को शांत रहने की अपील की गयी और कहा कि मिल तीन जुलाई तक शीरा बिक्री के अंतर पैसे का गन्ना मूल्य भुगतान 3 जुलाई तक करें, वरना 4 जुलाई को एफआईआर करा दी जाएगी। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
बैठक में कई विभागों के अफसर व किसानों की ओर से भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष चौधरी नितिन सिरोही, अतुल कुमार, गौरव कुमार जिंघाला, अरविंद राजपूत, तेजवीर सिंह, अंकित कुमार, सुरेंद्र सिंह, राकेश प्रधान, उत्तम सिंह, दर्शन सिंह फौजी, उदयवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।