बकाया गन्ना भुगतान न होने पर 25 जुलाई को महापंचायत आयोजन करने का फैसला

शामली, उत्तर प्रदेश: सर्व खाप समन्वय किसान मंच ने बकाया गन्ना भुगतान न होने पर 25 जुलाई  को महापंचायत आयोजन करने का फैसला किया है। मंच के आह्वान पर आयोजित खाप चौधरियों और किसानों की पंचायत में चीनी मिल के अफसरों की बातचीत से किसान संतुष्ट नहीं हुए।एसडीएम सदर विनय भदौरिया ने 24 जुलाई को किसानों, जिले के चीनी मिलों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में बैठक की घोषणा की। आखिर में खाप चौधरियों, किसानों ने कहा कि 24 जुलाई में किसानों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया गया तो 25 जुलाई को गन्ना सहकारी समिति में महापंचायत होगी।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, शुक्रवार को शामली सहकारी गन्ना समिति कार्यालय परिसर में सर्व खाप समन्वय किसान मंच के आह्वान पर खाप चौधरियों, किसानों की पंचायत हुई। खाप चौधरियों ने बैठक में जिला गन्ना अधिकारी रंजीत सिंह कुशवाहा और शामली, थानाभवन, ऊन चीनी मिल के अधिकारियों को बुलाकर जिले की चीनी मिलों का बकाया गन्ना भुगतान दिए जाने का शेड्यूल दिए जाने को कहा।शामली गन्ना महाप्रबंधक बलधारी सिंह ने कहा कि, वर्ष 2023-24 का बकाया गन्ना भुगतान अगस्त माह में किया जाएगा और पुराना भुगतान वर्ष 2022-23 का भुगतान का शेड्यूल लखनऊ मुख्यालय चला गया है। वहां से शेड्यूल स्वीकृत होने के बाद किसानों को अवगत कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here