अहमदनगर: स्वाभिमानी शेतकरी संगठन की ओर से प्रादेशिक साखर सहसंचालक को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में उन्होंने चीनी मिलों से आगामी पेराई सीजन शुरू करने से पहले गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है की, कोरोना वायरस महामारी ने किसानों को मुश्किल स्थिती में डाल दिया है, और वे केवल अब गन्ने की दर पर निर्भर है। इसलिए गन्ना सीजन शुरू होने से पहले 2020-2021 के लिए गन्ना मूल्य की घोषणा कि जानी चाहिए। इस अवसर पर स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के जिल्हाध्यक्ष अंबादास कोरडे, बालासाहेब फटांगडे, प्रशांत भराट, प्रवीण महस्के आदी मौजूद थेे।
आपको बता दे की, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष, और पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने भी पिछले हफ्ते चेतावनी दी है कि, अगर पिछले साल का शत – प्रतिशत एफआरपी भुगतान नही किया गया, तो इस सीजन में चीनी मिलों तक गन्ना नहीं पहुँचने देंगे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Ganna ka mulya 500rupaye kuntele hona chahiye
गन्ने का मूल्य 500 रु प्रति कुंतल होना चाहिए
500rupaye ganne ka mulya hoon chahiye