शामली, उत्तर प्रदेश: पिछलें कई माह से आर्थिंग तंगी से गुजर रहे किसानों को दीपावली के शुभ अवसर पर एक अच्छी खबर आई है। शामली जिले की चीनी मिलों ने किसानों को 97.44 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। आज भुगतान किसानों के बैंक खातों में जमा होगा। लेकिन अभी भी चीनी मिलों के पास पिछलें सीजन का लगभग 374.29 करोड़ बकाया है। बकाया भुगतान को लेकर भाकियू द्वारा आंदोलन करने के बाद चीनी मिलों ने भुगतान का आश्वासन दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शामली चीनी मिल ने 35 करोड़, ऊन चीनी मिल ने 25 करोड़, बजाज चीनी मिल ने 37.44 करोड़ का भुगतान किया है। दीपावली से पहले भुगतान किए जाने से किसानों को काफी राहत मिली है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.