बागपत: उत्तर प्रदेश में कई मिलें इस सीजन में किसानों के बिलों का भुगतान करने में फिसड्डी साबित हुई है। किसानों का कहना है की उनके सब्र का बांध अब टूटने लगा है। लंबित भुगतान में बागपत जनपद की किनौनी मिल का भी नाम है। मिल के लंबित भुगतान को लेकर गन्ना किसानों की बैठक हुई।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इस बैठक में किसानों ने मिल द्वारा जल्द से जल्द भुगतान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मांगरौली गांव में पूर्व प्रधान इमरान त्यागी के आवास पर गन्ना किसानों की बैठक हुई। किनौनी मिल के जीएम राजकुमार टाया ने कहा कि, नवम्बर माह तक का भुगतान समिति पर भेज दिया गया है शीघ्र ही सात दिसम्बर तक का भुगतान किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में गन्ना भुगतान हर सीजन में एक अहम मुद्दा बना रहता है। इसको देखकर प्रसाशन और राज्य सरकार हरकत में आयी थी और चीनी मिलों को जल्द से जल्द गन्ना भुगतान करने के निर्देश दिए थे। राज्य सरकार की मेहनत रंग लायी और अब पिछले पेराई सत्र 2019-20 का शत प्रतिशत गन्ना भुगतान किया गया गया है।