शामली, उत्तर प्रदेश : किसानों का कहना है की बकाया भुगतान का इंतजार करते करते उनके सब्र का बांध अब टूट गया है। बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने डीएम को ज्ञापन दिया, और शामली मिल प्रबंधक द्वारा दिए गए सहमति पत्र के अनुसार भुगतान कराने की मांग की। किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने भुगतान न होने पर 15 मई को धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, किसानों ने संजीव शास्त्री के नेतृत्व में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होने कहा कि, जिला प्रशासन द्वारा किसानों का मिल मालिकों के साथ जो समझौता कराया गया था, वह अभी तक पूरा नहीं किया गया है। शामली मिल पर पिछले साल का अभी भी भुगतान बकाया है। उन्होने चेतावनी दी कि यदि मिल आगामी 14 मई तक किसानों का भुगतान नही करती, तो आगामी 15 मई को शामली कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। डीएम ने जल्द ही किसानों का समस्त भुगतान दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विनय कुमार, रामपाल सिंह, विरेन्द्र कुमार, इकबाल सिंह, अरविन्द झाल आदिसमेत किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे।
आपको बता दे, उत्तर प्रदेश सरकार और गन्ना विभाग लगातार प्रयास कर रहा है की किसानों को समय पर गन्ना भुगतान मिलें और इसको लेकर कई चीनी मिलों को चेतावनी भी दी जा चुकी है।