बकाया भुगतान में देरी: मिल में किसानों ने फिर शुरू किया धरना आंदोलन

शामली: किसानों के आंदोलन के बावजूद शामली मिल प्रबंधन बकाया भुगतान करने में विफल रहा। इससे गुस्साए किसानों ने किसानों ने मिल परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों ने गत वर्ष का बकाया भुगतान न मिलने की स्थिति में मिल के कार्यों को रोकने की चेतावनी दी।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, शुक्रवार को किसान नेता संजीव शास्त्री के नेतृत्व में दर्जनों किसान शामली शुगर मिल पहुंचे और मिल अधिकारियों से मुलाकात कर बकाया गन्ना भुगतान की मांग की। भुगतान की स्थिति स्पष्ट न होने पर किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी और मिल के जीएम कार्यालय के बाहर दरा बिछाकर धरने पर बैठे किए।

किसानों ने कहा कि, लंबे समय से मिल अधिकारी किसानों को आश्वासन दे रहे है, लेकिन भुगतान नहीं दे रहे। जिससे किसानों में आक्रोश बना हुआ है। किसानों को 24 सितंबर तक 47 करोड़ का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन 27 सितंबर हो गई और किसानों को कोई भुगतान नहीं मिला। अब किसान आर पार की लडाई लडने को मजबूर है।धरने की अध्यक्षता बाबा विनय भैंसवाल ने की। इस अवसर पर प्रभात मलिक, वेशर प्रधान, अमित पंवार, विरेन्द्र, अरविन्द झाल, धर्मेन्द्र सिंभालका, राजीव मुखिया आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here