अमरोहा: जिले की चीनी मिलें गन्ना बकाया भुगतान में फिसड्डी साबित हो गई है,जिससे किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।भुगतान में हो रही देरी को लेकर गन्ना विभाग ने धनौरा समेत चार चीनी मिलों को नोटिस जारी किया गया है।अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार,जिले में नौ चीनी मिले किसानों से गन्ने की खरीद करती हैं। जिसमें अमरोहा की तीन व दूसरे जनपदों की छह चीनी मिलें शामिल है।
गन्ना विभाग के अनुसार धनौरा चीनी मिल द्वारा 19 फरवरी तक का 368.35 करोड़ रुपये, अगवानपुर द्वारा 30 जनवरी तक का 97.67 करोड़ रुपये, बेलवाड़ा द्वारा 20 जनवरी तक का 34.32 करोड़ रुपये, करीमगंज मिल द्वारा 21 जनवरी तक का 29.60 करोड़ रुपये का भुगतान ही किया गया है।डीसीओ मनोज कुमार ने बताया कि किसानों को भुगतान के लिए चारों मिलों को तीन दिन का समय देते हुए नोटिस जारी किए गए हैं।उन्होंने बताया कि निर्धारित समय में भुगतान न करने पर एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।