चीनी मिल कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल गन्ना मंत्री से मिला

बाजपुर, उत्तराखंड: उत्तराखंड में चीनी मिलों में आउटसोर्स के माध्यम से रिक्त पदों की भरती को श्रमिक यूनियनों कड़ा एतराज़ जताया है। सहकारी चीनी मिल में आउटसोर्स से कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने के विरोध में चीनी मिल की पांचों ट्रेड यूनियनों से जुड़े कर्मचारियों ने देहरादून में गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से इस समस्या का समाधान कराने की मांग की। इससे पहले समाज कल्याण परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने भी बाजपुर चीनी मिल के श्रमिकों की समस्या के समाधान के लिए गन्ना मंत्री से टेलीफोन पर चर्चा की। इसके बाद ट्रेड यूनियन से जुड़े कर्मचारी नेता देहरादून में गन्ना मंत्री से मिले।

जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान कर्मचारी नेताओं ने गन्ना मंत्री से इथेनॉल प्लांट आसवानी में ही लगवाने और अन्य मांगो की मांग की। इस अवसर पर श्रमिक नेता वीरेन्द्र सिंह, जैकव, गेदराम, अभय कुमार, राजकुमार, गुरमीत सिंह, उग्रसेन मौजूद थे।

व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here