कोल्हापुर : चीनी मंडी
2019 – 2020 चीनी सीजन का आगाज़ शुक्रवार से होने वाला है, मिलें नये पेराई सीजन में जुट गई है, लेकिन ऐसी हालत में पिछले चार महीनों से चीनी विभाग का कोल्हापूर क्षेत्रीय सहसंचालक पद खाली है। सांसद धैर्यशील माने ने राज्य के सहकारिता, विपणन और कपड़ा विभाग के सचिव से निवेदन देकर सहसंचालक पद पर तुरंत अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग की है।
सांसद माने द्वारा दिए गये निवेदन में कहा गया है कि, कोल्हापुर क्षेत्र में 38 चीनी मिलें शामिल हैं। चीनी सीजन में क्षेत्रीय कार्यालय को हर दिन की गन्ना पेराई और उत्पादित चीनी के बारे में जानकारी लेनी होती है। यह जानकारी चीनी आयुक्त को भेजी जाती है। चीनी मिलों के प्रस्तावों को स्वीकार करना, उनकी समीक्षा करना और आयुक्त को सिफारिशें भेजना आदि महत्वपूर्ण कार्य सहसंचालक की निगरानी में होते हैं। इतना ही नही सहसंचालक को नाबार्ड और चीनी उद्योग संबंधित अन्य कार्यालयों से भी संपर्क करना पड़ता है। सांसद माने ने मांग की है कि, जल्द से जल्द इस पद को भरा जाए।
क्षेत्रीय चीनी कार्यालय में सहसंचालक नियुक्ति की मांग यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.