भाकियू वर्मा द्वारा गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की मांग

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में कई किसान संगठन राज्य सरकार से आगामी पेराई सीजन में गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे है।

भारतीय किसान यूनियन वर्मा व पश्चिमी मुक्ति मोर्चो के कार्यकर्ताओं ने गन्ने का मूल्य 600 रुपये घोषित करने की मांग का ज्ञापन एसडीएम मानवेंद्र सिंह को सौंपा।

अध्यक्ष भगतसिंह वर्मा ने कहा कि, फसल की लागत काफी बढ़ गई है, और महंगाई से किसान तंग आ चुके है। उन्होंने कहा कि, जब तक किसानों के गन्ने का लाभकारी मूल्य छह सौ रुपए घोषित नहीं हो जाता संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने प्रदेश को चार भागों में विभाजित कर पृथक पश्चिमी प्रदेश बनाए जाने की मांग की। राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अशोक मलिक व रविंद्र चौधरी ने कहा कि, देश से टोल टैक्स समाप्त होना चाहिए। उन्होंने किसानों का गन्ना बकाया भुगतान ब्याज सहित देने की मांग की। इस दौरान नीरज कपिल, मुनेश पाल, नैन सिंह, वीरपाल सिह, सुभाष त्यागी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here