मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरनपुर चीनी मिल के नवीनीकरण कराए जाने की मांग

लखनऊ : विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरनपुर चीनी मिल के नवीनीकरण कराए जाने की मांग की है।विधायक बाबूराम पासवान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पूरनपुर चीनी मिल के नवीनीकरण कराए जाने और स्टेडियम बनवाने की मांग की। पासवान ने कहा, मिल के नवीनीकरण से हजारों किसान लाभान्वित होंगे और साथ ही इलाके का विकास होगा।

विधायक और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया की, चीनी मिल की पेराई क्षमता प्रतिदिन 25 हजार क्विंटल है। क्षेत्र में गन्ना बहुतायत में होने पर क्षेत्र का गन्ना अन्य चीनी मिलों को आवंटित होता है। जर्जर हो चुकी पूरनपुर चीनी मिल क्षमता के अनुसार पेराई भी नहीं कर पा रही है। प्राचार्य ने गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अनुदान की सूची में शामिल होने की पत्रावली को स्वीकृत दिलाने की मांग की। प्राचार्य ने मुख्यमंत्री को बताया कि महाविद्यालय में बीएससी कृषि की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। पहले गन्ना किसानों से महाविद्यालय के लिए कटौती होती थी। अब कई साल से कटौती होना बंद हो गई है। महाविद्यालय को धनराशि दिलाने की मांग की। प्राचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही महाविद्यालय को धनराशि दिलाने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here