सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: पिछले आठ साल से बंद बंद पड़ी शाकंभरी चीनी मिल शुरू करने की मांग अब तेज हो गई है, मिल को शुरू करने की मांग को लेकर गन्ना किसानों ने पंचायत का आयोजन किया था। इस पंचायत के बाद पूर्व विधायक नरेश सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा गया।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि, इस क्षेत्र में शाकंभरी चीनी मिल शुरू होने के बाद से किसानों की आर्थिक उन्नति हुई, लेकिन मिल बंद होने से किसान आर्थिक संकट में फंसे है। बंद पड़ी चीनी मिल शुरू होने के बाद ही इस क्षेत्र का विकास हो सकता है, और सरकार को यह मिल जल्द से जल्द शुरू करनी चाहिए। इस अवसर पर चौधरी सितम सिंह, योगेश कुमार, श्याम सिंह, प्रदीप प्रधान, अनिल सैनी, बिरमपाल सिंहपद्मप्रकाश शर्मा, नवीन चौधरी, कर्म सिंह पंवार, दर्शन लाल आदि मौजूद थे।