मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढता ही जा रहा है। कोरोना मरीजों को अस्पतालों में जगह नही मिल रही है। मेडीकल ऑक्सिजन की किल्लत से लोगों की जाने जा रही है। इस स्थिती को मद्देनजर रखते हुए भारतीय किसान युनियन ने इस महामारी से निपटने के लिए चीनी मिलों को किसानों के लिए आयसोलशन सेंटर बनाने की मांग की है।
पत्रिका डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, भाकियू ने भी सिसौली प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर छह ऑक्सिजन बेड की सुविधी मुहैय्या कराई है। इस अवसर बोलते हुए भारतीय किसान युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने जनपद के सात मिलों को पत्र लिखकर आयसोलेशन सेंटर सुरू करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, कोरोना से लोगों की जाने जा रही है, ऐसे समय में चीनी उद्योग को भी सामाजिक प्रतिबध्दता के चलते अपना योगदान दना चाहिए। उन्होंने कहा कि, हर एक चीनी मिल परिसर मेें 100 बेड के अस्पताल शुरू करने चाहिए। पत्र में गया कि यह सुविधा सीएसआर फंड से की जानी चाहिए।