केसरसिंहपुर (श्रीगंगानगर): गन्ना किसानों ने गन्ने के सर्वे में गलत जानकारी देने और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कमीनपुरा स्थित चीनी मिल के अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग की। गन्ना उत्पादक कृषि समिति के सदस्यों और मिल के अधिकारियों के बीच हुई एक बैठक में गन्ना किसानों ने सर्वे को दुबारा कराने की मांग की। गौरतलब है कि गन्ना किसान इसके पहले भी मिल अधिकारियों से मामले की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक मिल प्रबंधन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बैठक में किसानों ने मिलों से आग्रह किया कि वे 15 नवंबर से पेराई का सत्र शुरु करें क्योंकि इसमें देरी से किसानों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसानों ने शुगर कंटेंट प्रणाली खरीद प्रक्रिया को समाप्त कर पुरानी पद्धति जारी रखने, मिल को शुरु करने से पहले रिपेयरिंग सही करवाने और मिलों की ब्रेक डाउन में कमी लाने का अनुरोध किया। बैठक में कहा गया कि देश के किसी भी चीनी मिल में कंटेंट बेस प्रणाली नहीं है। सिर्फ इसी चीनी मिल में हैं जो कि जायज नहीं है। गन्ना किसानों ने सर्वे को रद्द करके दुबारा सर्वे कराने की मांग की।