लखीमपुर खीरी : राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने SAP (उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य) में बढ़ोतरी की मांग की है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा गन्ने का FRP 10 रुपए बढ़ाकर 315 रुपए करने को छलावा बताया हुए प्रदेश में एसएपी की बढ़ोतरी और तत्काल गन्ना भुगतान करने की मांग की है।
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार, पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने कहा है कि पिछले पिराई सत्र में पंजाब सरकार ने 20 रुपए गन्ना मूल्य बढ़ाकर 380 रुपए किया था, हरियाणा सरकार ने 10 रुपए बढ़ाकर 372 रुपए और उत्तराखंड सरकार ने 28 रुपए बढ़ाकर 355 रुपए गन्ना मूल्य दिया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक भी पैसा गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा की, चीनी मिलों द्वारा भुगतान में देरी से किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए तत्काल भुगतान होना चाहिए।