मोदीनगर: यह दिवाली गन्ना किसानों के लिए फिर फीकी रहने वाली है। भुगतान न किये जाने से झल्लाए गन्ना किसानों ने विरोध में पूरे तहसील का घेराव किया औऱ अपने भुगतान दिवाली से पहले करने की मांग की। बकाये के भुगतान को लेकर किसानों औऱ मिल प्रबंधनों में रस्साकशी चल रही है।
एसडीएम के ऑफिस में भारी तादाद में गत मंगलवार को किसान पहुंचे और जबरदस्त नारेबाजी की और धरना दिया। मौके की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने बिजली विभाग और ऊन चीनी मिल के अधिकारियों को बुलाया और किसानों के साथ बातचीत की। किसान नेता हरेंद्र नेहरा और नेपाल सिंह ने एसडीएम के सामने गन्ने के पेमेंट नहीं किये जाने का आरोप लगाया। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि बिजली विभाग उनके बकाये को लेकर केस दर्ज करा रहा है। किसानों ने कहा कि जबतक चीनी मिलें हमारा पेमेंट नहीं करेंगी, हम बिजली के बिल कैसे भर पाएंगे। हमारे पास पैसे नहीं हैं। गन्ना किसानों ने एसडीएम सौम्या पांडेय से आग्रह किया कि वे चीनी मिल से उनके पेमेंट करवाएं ताकि वे अपने परिवार के साथ ठीक से दिवाली मना सकें। मीटिंग में चीनी मिल के अधिकारियों ने दिवाली से पहले गन्ने के डेढ़ करोड़ रुपये पेमेंट किये जाने का आश्वासन दिया।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.