हसनपुर: किसान सहकारी चीनी मिल कालाखेड़ा में लगातार गन्ने की आपूर्ति हो रही है। खेतों में भी गन्ने की फसल बडे मात्रा मे खडी है। भारतीय किसान संघ ने खेतों में गन्ना खड़ा रहने तक चीनी मिलों का संचालन जारी रखने की मांग की है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, किसानों का आरोप है कि, पर्याप्त मात्रा में पर्ची जारी न करने की वजह से दिक्कत आई है। अगर समय पर पर्ची जारी की जातीं तो गन्ने की पेराई हो गई होती। इस समय गर्मी के मौसम में गन्ना छीलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, तमाम किसान गेहूं की फसल की कटाई व निकासी में लगे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी कम से कम 10 दिन तक चीनी मिल और चल सकती है। उधर, किसानों का कहना है कि जब तक चीनी मिल की क्षमता वृद्धि नहीं होगी तब तक समस्या से मुक्ति नहीं मिल सकेगी।
आपको बता दे, उत्तर प्रदेश के तमाम चीनी मिलों में पेराई सत्र बंद हो चुकी है और कुछ चीनी मिलों में पेराई अंतिम चरण में है।